×

सेंट मैरी बाजपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया ।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: छात्रों की विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धियों को मान्यता देने और सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सी. ओ. बाजपुर विभव सैनी को आमन्त्रित किया गया। कार्यक्रम का निर्देशन विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. सि. शाइनी पॉल ने किया। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्या सिस्टर जैसी व मैनेजर सिस्टर मीरा ने भी प्रतिभाग किया। विभव सैनी ने पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग करते हुए छात्रों की उपलब्धियों के लिए प्रशंसा की। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा “हमारे जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल भी विशेष महत्त्व रखते है” समारोह में महत्त्वपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पदक ,ट्रॉफियां और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।जिसमें शिक्षा, कला, खेल और सामुदायिक सेवा जैसे क्षेत्र सम्मिलित थे । समारोह में सीनियर बालक वर्ग में दिव्यम नैलवाल व बालिका वर्ग में अल्पना टोपो को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई। जूनियर वर्ग में लवलीन कौर को व सब जूनियर वर्ग में अविराज सिंह को चैंपियन ट्रॉफी प्रदान की गई। दुष्यंत राज सिंह व हरवीर सिंह ने एस. ओ. एफ. सामान्य ज्ञान में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। अंत में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियो को उनके अद्वितीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें सर्वोत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

Post Comment

You May Have Missed