×

पूर्व सैनिक की पत्नी से गाली-गलौज व धमकी देनें में ट्रैक्टर मिस्त्री पर एफआईआर

रिपोर्ट मनोज जौहरी। ईस्ट इंडिया टाइम्स

फर्रुखाबाद।
ट्रैक्टर मिस्त्री के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में पुलिस नें पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की है|
थाना कादरी गेट के मोहल्ला गुंजन बिहार कालोनी निवासी पीड़िता के दर्ज करायी गयी रिपोर्ट में कहा कि उसके पति सेना से सेवानिवृत्त हैं| वह कन्नौज में में वर्तमान में सेवा दे रहें है| उसके मोहल्ले का ही एक ट्रैक्टर मिस्त्री ओमवीर शर्मा आये दिन उसे परेशान करता है| जब भी घर से मन्दिर या बाजार आती जाती तो अभद्र टिप्पणी करता है व गलत तरह से देखता है| 25 जुलाई को गाय को लोई देनें गयी तो ओमवीर पुनः रास्ते में मिला व घूर कर देखने लगा । जब मैने विरोध किया तो गाली-गलौज करने लगा । तथा घर पर आगर धमकी देने लगा की तुमको कालौनी में रहने नही दूंगा जव कल मैने पुलिस से शिकायत की तो और ज्यदा वदतमीजी करा तथा गालौनी में घूम घूम कर कह रहा है कि पुलिस ने क्या कर लिया अब तुम लोगो को देख लेगे|
[12:02 pm, 28/7/2024] +91 70079 06310: ,

Post Comment

You May Have Missed