रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बडौत /क्षेत्र के गाँव बदरखा में आयोजित पाक्षिक दंगल में उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से 12 फरवरी से 14 फरवरी तक चली प्रदेश स्तरीय ओपन पुरूष आमन्त्रण कुश्ती प्रतियोगिता फ्री स्टाइल में सत्यम बदरखा 61 किलो में गोल्ड, प्रियांशु बदरखा 92 किलो में गोल्ड, रोनक छपरौली 79 किलो में सिल्वर, रोहित छपरौली ब्राउन प्राप्त करने वाले आर्य व्यामशाला छपरौली के पहलवानों का स्वागत करते हुए सम्मानित किया गया।
पाक्षिक दंगल में आमन्त्रित अतिथि अन्तराष्ट्रीय पहलवान हरेन्द्र उर्फ काला बदरखा, एपील के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक कुमार उपाध्याय, खलीफा धर्मेन्द्र उर्फ भूरा को दंगल कमेटी ने फूल मालायें पहनाकर व पगड़ी बाँधकर सम्मानित किया। हरेन्द्र उर्फ काला पहलवान ने प्रत्येक विजेता पहलवानों को 5 किलों बादाम 500 रूपये, 500 रूपये सत्यपाल देकर पहलवानों का उत्साह बढ़ाया।
पाक्षिक दंगल में पहलवान सोहब छपरौली ने 1100 रूपये की पहलवान अनस लोनी ने 1500 रूपये की, पहलवान शिवम बली निबाली ने 1500 रूपये की कुश्ती जीती तथा 2500 रूपये की कुश्ती में पहलवान सलमान लोनी- पहलवान रोनक मलपुर तथा 3100 रूपये की कुश्ती में पहलवान रोनक बदरखा पहलवान अर्जुन दहा बराबर पर रहे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ० जगत सिंह खोखर, अन्तराष्ट्रीय पहलवान हरेन्द्र उर्फ काला, अशोक कुमार उपाध्याय, ग्राम प्रधान संजीव खोखर, हवा सिंह खलीफा, खलीफा धर्मेन्द्र उर्फ भूरा, विट्टू खलीफा, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ओमपाल, मदन ठेकेदार, कल्लू पहलवान, निटा पहलवान, नरेन्द्र दरोगा, रामनिविवाश आदि उपस्थित रहे।

By hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

बार एसोसिएशन चुनाव: अध्यक्ष पद पर टाई, सचिव बने पंकज शुक्लारिपोर्ट आदिल अमानकायमगंज/फर्रुखाबादमुंसिफ कोर्ट परिसर में गुरुवार को कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। मतदान के बाद घोषित परिणाम में सचिव पद पर पंकज शुक्ला विजयी रहे, जबकि अध्यक्ष पद पर अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को बराबर मत मिलने से परिणाम अधर में लटक गया।कायमगंज बार एसोसिएशन का चुनाव गुरुवार को मुंसिफ कोर्ट परिसर में संपन्न हुआ। सुबह 10 बजे मतदान प्रक्रिया शुरू हुई, जिसमें कुल 68 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। दोपहर तीन बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना शुरू की गई।घोषित परिणामों के अनुसार सचिव पद पर पंकज शुक्ला ने 33 मत पाकर जीत दर्ज की। उपाध्यक्ष पद पर मनीष प्रताप सिंह ने 25 वोट हासिल किए। उप सचिव पद पर राजकुमार 34 वोट के साथ विजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद पर आर्येंद्र सिंह ने 36 मत पाकर सफलता हासिल की। वहीं ऑडिटर पद पर प्रणवीर मिश्रा 34 वोट से विजेता बने। सबसे रोचक मुकाबला अध्यक्ष पद पर देखने को मिला। यहां त्रिकोणीय संघर्ष में अतेंद्र पाल सिंह और विनोद गंगवार को समान 24-24 वोट मिले, जबकि शफीक खां को 20 वोट मिले। बराबरी की स्थिति के चलते अध्यक्ष पद का फैसला नहीं हो सका। एल्डर्स कमेटी ने घोषणा की कि शुक्रवार को इस पर निर्णय लिया जाएगा।मतदान और मतगणना के दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे और पूरे दिन कोर्ट परिसर चुनावी माहौल में सराबोर रहा।