कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र की 5 ग्राम पंचाय तो एवं उनके मज रो को जनपद शाहजहांपुर में मिले जाने का मुद्दा सदन में उठाया जाएगा
कायमगंज विधानसभा क्षेत्र के शमशाबाद ब्लॉक क्षेत्र की 5 ग्राम पंचाय तो एवं उनके मज रो को जनपद शाहजहांपुर में मिले जाने का मुद्दा सदन में उठाया जाएगा। यह बात कायमगंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक डॉ सुरभि गंगवार ने प्रधानों से भेंट के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि 5 ग्राम पंचाय ते एवं मुजरे चले जाने से कायमगंज का विधानसभा क्षेत्र छोटा हो जाएगा।। और ग्रामीणों को समस्याओं के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ेगी। कायमगंज की विधायिका डॉक्टर सुरभि गंगवार ने जनपद शाहजहांपुर के एक बड़े नेता एवं मंत्री द्वारा 5 ग्राम पंचाय तो एवं उनके मज रो को जनपद शाहजहांपुर में मिले जाने का पुरजोर विरोध किया है। विधायक ने कहा कि पूर्व में इन ग्राम पंचाय तो एवं मज रो का थाना क्षेत्र जनपद शाहजहांपुर के मिर्जापुर एवं कला न था । उन्होंने काफी प्रयास करके इन गांवों को शमशाबाद एवं कायमगंज थानों में सम्मिलित कराया। उन्होंने कहां की ग्राम पंचायत गु टें टी दक्षिण, शरिफपुर छिं छ नी, भगवानपुर, बांसखेड़ा, एवं नगला ब सो ला एवं उनके मजरे सभी उन की विधानसभा के गांव हैं। 29 जुलाई को होने वाले विधानसभा सत्र में वह इस मुद्दे को वरीयता से उठाएंगी और जमकर इसका विरोध करेगी। इन गांव से फर्रुखाबाद जनपद मुख्यालय एवं तहसील की दूरी 30 एवं 25 किलोमीटर है। जब यह गांव जनपद शाहजहांपुर में हो जाएंगे तो 60 किलोमीटर से अधिक दूरी ग्रामीणों को तय करनी पड़ेगी। राजस्व को भी नुकसान होगा। यह ग्राम पंचायतें कभी भी जनपद शाहजहांपुर में नहीं थी। गंगा की धार कई वर्ष पूर्व जनपद शाहजहांपुर के ढाई गांव में ही बहती थी। इसके बाद गंगा की धारा पूर्ण रूप से जनपद फर्रुखाबाद में आ गई है। मुख्य रूप से मा घ मेला की व्यवस्था भी जनपद फर्रुखाबाद से कराई जाएगी।
Post Comment