इमली टीवी सिरियल की कलाकार को लाखों दिलो की पसंदशहीदो कि नगरी का नाम एक बेटी ने पुरे दिले काम नाम रोशन कर दिया।
रिपोर्ट बबलू खान।शाहजहाँपुर जिले कि रहने वाली इमली टीवी सिरियल कि मशहूर अदाकारा सुम्बुल तौकिर ने अपने पैतृक नगर में पहुंच कर प्रेस वार्ता की उन्होने बताया उनका सपना डान्सर बनने का था लेकिन किस्मत ने एैसा साथ दिया उनको खुद यकीन नही होता है इतनी कम उम्र में लोगो के दिलो पर राज करने लगेगी।इसके लिये उनके पिता ने उनका बहुत साथ दिया और उनकी प्रतिभा को देखते हुये विश्वास था एक दिन उनकी बेटी उनका ही नही बल्कि पुरे जिले का नाम रोशन करगी।सुम्बुल कि बहुत छोटी उम्र से डान्स में काफी रूची रही देखते ही देखते सुम्बुल में लाखों दिलों में अपनी जगह बनाली इन्होंने यह कहां बिंगबॉस 16, व काव्या जैसे पंसदीदा सिरियल में काम किया और एक आगे उनका सपना है। छोटे पर्दे के अलावा फिल्म में बतौर हीरोईन काम करना है। उनकी सफलता पीछे उनके पिता को सारा क्रेडिड जाता है।
Post Comment