प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संघटन का छोटे व्यापारियों के समर्थन में किय विरोध प्रदर्शन।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट दिलदार खान/
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250203-WA0035-1024x576.jpg?v=1738595938)
शाहजहांपुर/ सैकड़ो साल से हर सप्ताह बुध बाजार लगता था जिसको नगर निगम ने हटावा कर रेलवेलाइन बहादुरगंज में बदल तब्दील कर दिया है, जिसके चलते छोटे व्यापारियों का काफी नुकसान हो रहा है इसी को ध्यान में रखते हुए
अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा संघटन के प्रदेश अध्यक्ष वकार वारसी ने छोटे व्यपारियो की आवाज़ बन कर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है जिसमे व्यपारियो के लिए कई मांगे रखी गई हैं फड़ व्यापारियों की मांग है कि जो बाजार। को स्थानान्तरित किया गया है उसमें पूरी तरह से बाजार लगाने की कोई भी व्यापक व्यवस्था नही है उसको पूर्ण रूप से तैयार किया जाये रेलवेलाइन पर जहाँ पर भी दुकान लगनी है वहाँ पर टिन शेट डालकर व इंटरलॉकिंग करवाकर दुकानों को तैयार करवाया जाये, जब तक दुकानें तयार नहीं होती है तब तक बाजार को लगाने दिया जाए पूरे भारतवर्ष में सैकड़ो सालो से साप्ताहिक बाजारे लगती आ रही है उसी में एक बहादुरगंज शाहजहांपुर की भी साप्ताहिक बाजार लगती है प्रदेश अध्यक्ष ने कहा अगर हमारी मांगे शासन प्रशासन नही सुनता है तो हम छोटे व्यपारियो के साथ मिलके इसका विरोध प्रदर्शन करते रहगें
सारे व्यपारियो का दुख वकार वारसी ने एक ही शेर में बयां कर दिया,
आप जो चाहते हालात बदल सकते थे,आप जो चाहते हालात बदल सकते थे, और इनकी आँखों के आंसू आपकी आँखों से निकल सकते थे, आप तो ठहरे रहे झील के पानी की तरह दरिया बनते तो बहुत दूर निकल सकते थे
Post Comment