विद्युत संविदा कर्मियों का हल्ला बोल अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट दिलदार खान।
शाहजहांपुर/
विद्युत संविदा कर्मचारियों की छंटनी किए जाने के विरोध मे विद्युत संविदा मज़दूर संगठन के बैनर तले संविदा कर्मचारियों ने अनिशिचतकालीन के लिए कार्य बहीष्कार पर चले गए कर्मचारियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया साथ ही
चेतावनी दी कि यदि छंटनी किए गए कर्मचारियों को जब तक काम पर वापस नहीं लिया जाएगा तब तक वह लोग काम पर नहीं लौटेंगे विद्युत संविदा कर्मचारी बोर्ड बुद्ध बार की सुबह करीब 11 बजें संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवल किशोर सक्सेना नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय
परिसर में इकट्ठा हुए यहां पर कर्मचारियों चेतावनी के तहत कार्य बहीष्कार की घोषणा करतें हूं धरने पर बैठ गए संगठन के जिलाध्यक्ष मुनीश पाल का कहना है कि डिवीजन
प्रथम और द्वितीय में उपकेंद्र में
कार्यरता 314 संविदा कर्मचारियों को भेदभाव पूर्ण तरीके से निकाल दिया गया है इन कर्मचारियों की जब तक वापसी नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा बता दें कि छंटनी के कर्मचारियों ने सोमवार को भी एसई कार्यलय परिसर में धरना प्रदर्शन किया था और चार फरवरी को पुरे बरेली मंडल में कार्यबाहिष्कार की चेतावनी दी थी अशोक कुमार पाल सक्सेना राजेश कुमार दिपक श्रीवास्तव अशोक सक्सेना शाकील अहमद रतनलाल मनोज कुमार शिवकुमार पीयूष कुमार रमेश चंद्र अनुराग श्रीवास्तव पंकज शर्मा अमर सक्सेना अर्पित सक्सेना सत्यपाल साचिन पाल मों नबी परशुराम अंकित कुमार आदि मौजूद रहे
Post Comment