×

अपनो को छोड़कर दिलदार तुम कहाँ चले गये तुम्हारे अपने तुमको ढूंड रहे हैं यार तुम कहां चले गए।

जिन्दगी के सफर से हम सफर तक और हम सफर से आखरी सफर तक का सिलसिला।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट रुकसार।
शाहजांपुर/
पत्रकारिता के क्षेत्र में कम समय में अच्छी पहचान बनाने के साथ साथ हर दिल पर राज करने वाला एक पत्रकार आज हमारे बीच नही रहा।दिलदार ने कभी भी किसी चैनल में एक रिपोर्ट की हैसियत से कभी काम नहीं किया था बल्कि अपने बड़े भाई के साथ उसने पत्रकारिता में कदम रखा था भाई जिस न्यूज़ चैनल में स्टेट हेड के पड़ पर कार्य करते थे दिलदार भी स्टेट हैड की हैसियत से काम करता था आज वो अपने भाई के साथ एक चैनल मालिक की हैसियत से काम कर रहा था।
एक मीडियम परिवार में अच्छी पकड़ बनाने वाले युवक को कभी नहीं भुलाया जा सकता उसने पत्रकारिता के साथ साथ आम लोगों के दिलों में देखते ही देखते कैसे जगह बना ली। यह हुनर भी उस युवक ने पत्रकारिता से बहुत अच्छे सीखा था इतना ही नही दिलदार के परिजन एक किसान हैं वो एक किसान पुत्र था, हालाकि दिलदार हमेशा कुछ बडा़ करने की कश्मकश में लगा रहता था,अच्छी छवि के लोगो में पकड़ बनाना शुरू कर दी। फिर उस मामूली से युवक ने मीडिया जगत में खबरों को लिखना शुरू कर दिया और काफी हद तक उसने अपनी पहचान आसपास के जनपदों और अन्य लीड बैनरों में बना ली और एक कामयाब पत्रकार बन गया कहने को दिलदार को जिस तरह का जुनून था वह सफलता उसने हासिल कर ली ,दिलदार ने मेहनत करके समाचारों को लिखने में भी अच्छी महारत हासिल कर ली और अधिकारियों में अच्छी पकड़ बना ली पत्रकारिता जगत में अच्छा मुकाम हासिल करने के बाद एक कामयाब पत्रकारों मे अपनी छवी बना कर अचानक इस दुनिया को अलविदा कहकर चला गया । दिलदार का विवाह इसी वर्ष 20 अप्रैल को होनी थी जहां एक तरफ विवाह की तैयारिया चल रही थी वही दुसरी तरफ 3 मार्च को एक हवा का एैसा झोका आया जो दिलदार को अपने साथ उडा़ कर ले गया शादी से एक माह पंद्राह दिन पहले दिलदार की मौत किसी दैविक आपदा से कम नही थी पर उसके चाहने वालों ने हर संभव कोशिश की सभी ने प्रयास किया लेकिन उसके खराब स्वास्थ्य की वजह पता नहीं चल सकी लेकिन बीमारी तो कोई थी ही नही बस कुछ घण्टों के अन्दर दिलदार हाथों से रेत (वालू) कि तरह फिसल गया और अपने सभी चाहने वालो को हमेशा हमेशा के लिये रोता छोड़कर इस दुनिया अलबिदा कहकर चला गया। आज दिलदार नही सिर्फ उसकी यादें ही रह गयी है। उसके चाहने वालो का कहना है तुम हमेशा हमारे दिलों में रहोगे और हमेशा याद आओगे।

Post Comment

You May Have Missed