महाकुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना ठठिया प्रभारी एवं यातायात प्रभारी द्वारा चलाया गया जागरुकता अभियान
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार


कन्नौज। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के निर्देशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा थाना ठठिया प्रभारी विजय कुमार के साथ आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 205 किलोमीटर के पास विशेष चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें कुंभ एवं अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को रोड सेफ्टी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। और ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई भी की गई। कई वाहनों को रोक-रोक कर ओवर स्पीडिंग से बचने की सलाह दी गई। और लगातार ड्राइविंग न करने के लिए जागरूक किया गया। ताकि दुर्घटनाओं से बचाव किया जा सके। पुलिस के हाल-चाल पूछने पर श्रद्धालुओं ने बहुत ही प्रसन्नता जताई। और पुलिस की सराहना भी की। इस मौके पर ठठिया थाना के कई पुलिसकर्मी एवं ठठिया चौकी प्रभारी और यातायात पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Post Comment