रोजगार मेला 1 अगस्त को
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।
मैनपुरी। जिला रोजगार सहायता अधिकारी विकास मिश्रा ने जनपद के हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आई.टी.आई. एवं डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि दि. 01 अगस्त को जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा प्रातः 10 बजे से 01 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पर किया जायेगा, रोजगार मेले में टाटा ए.आई.ए. लाइफ इन्श्योरेंस कम्पनी द्वारा लीडर एवं बीमा सलाहकार के पदों पर भर्ती होगी, साथ ही भारत शीट लिमि. एवं डिक्सन इण्डिया प्रा.लिमि. द्वारा ऑनलाइन के माध्यम से विभिन्न पदों पर भर्ती की जायेगी, जो अभ्यर्थी उक्त मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं, वह निर्धारित तिथि को समय से जिला सेवायोजन कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर पर उपस्थित हों, रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य है तथा रोजगार मेले में चयन की प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
[9:20 pm, 30/7/2024] +91 70079 06310: ,,
Post Comment