×

कायमगंज विधानसभा में ढाई घाट शमशाबाद क्षेत्र में ग्राम पंचायत बांसखेड़ा

कायमगंज विधानसभा में ढाई घाट शमशाबाद क्षेत्र में ग्राम पंचायत बांसखेड़ा, शरीफ छिछनी, गुटेटि दक्षिण एवं भगवानपुर में तथा उनके तमाम मजरों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है कुछ गांव ज्यादा बाढ़ की चपेट में है प्रशासन द्वारा अभी तक कोई राहत कार्य नहीं किया गया है।
एक तो गांववासी बाढ़ से पीड़ित हैं दूसरे भाजपा सरकार द्वारा उपरोक्त गांव जनपद फर्रुखाबाद से काट कर जनपद शाहजहां पुर में शामिल करने की कार्यवाही कर रही है।
जिससे गांव वादी बेहद आक्रोश में है। और विरोध दर्ज चुके हैं। इस आशय का एक पत्र ग्राम प्रधान चौंरा श्री रामपाल यादव एवं ग्राम प्रधान बांसखेड़ा कमथरी के प्रधान जुबैर खान ने सौंपा।
सपा नेता सर्वेश अम्बेडकर ने भरोसा दिया की #दोनों_मामलों को विधानसभा के चालू सत्र में उठाया जाएगा।
कल ही दोनों मामले आला कमान को भेज दिए जायेंगे।
कोला पुल पर कई दिनों से चल रहा धरना प्रदर्शन में शामिल हुए। इस अवसर पर मेरे साथ समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव इलियास मंसूरी जी, शमशाबाद नगर अध्यक्ष अरविंद यादव जी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष इजहार खान जी, चौरा के प्रधान रामपाल यादव जी, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव बंटी यादव जी, अंबेडकर वहिनी के राष्ट्रीय सचिव अशोक अंबेडकर जी, अनिल यादव जी, लोहिया वाहिनी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजपाल यादव जी,कोषाध्यक्ष सोनू यादव जी, कुद्दुस खान नगर अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड, श्री

Post Comment

You May Have Missed