दो को ज़हरीले सर्प ने काटा पीडित लाए गए अस्पताल
रिपोर्टर सुधीर कुमार।
कायमगंज/फर्रूखाबाद।
अलग – अलग स्थानों पर दो लोगों को सर्प ने डस लिया । जिनमें कंपिल क्षेत्र के गांव गौरखेड़ा निवासी सविता व क्षेत्र के गांव चिलसरी निवासी हरिवंश को जहरीले सांप द्वारा डस लेने पर गंभीर हालत देख परिजन उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाए । जहां उनका उपचार जारी था ।
Post Comment