×

दामिनी व सचेत ऐप के माध्यम से आकाशीय बिजली से बचाव व सुरक्षित रहने हेतु अपनाये उपाय।

बागपत -अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) पंकज वर्मा ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी आगामी दिनों के लिए भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावित चेतावनी को देखते हुए सभी नागरिकों को सुरक्षित रहने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनमानस से विभिन्न उपाय को अपनाने की सलाह दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अपने मोबाइल में दामिनी/सचेत ऐप डाउनलोड कर लें, इसका प्रयोग घर से बाहर निकलने या कहीं खुले स्थानों में जाने से पहले आकाशीय बिजली अथवा वर्षा होने की चेतावनी प्राप्त करने में किया जाता हैं, दामिनी ऐप के माध्यम से 30 मिनट पूर्व आपके क्षेत्र में बिजली गिरने की संभावना को दर्शाया जाता है व सचेत ऐप के द्वारा अपने क्षेत्र में वर्षा का पूर्वानुमान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दामिनी ऐप का उपयोग करके अपनी जान की रक्षा करने के साथ ही जागरुकता के द्वारा और लोगों की भी जान बचा सकते हैं, इसके अतिरिक्त आकाशीय बिजली गिरने के पूर्व शरीर के गर्दन के बाल खड़े हो जाते हैं जो कि आकाशीय बिजली गिरने का सूचक है तथा इसके अलावा इस समय धातु के सामानों का इस्तेमाल ना करें जो कि विद्युत के सुचालक है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि पानी से भरे हुए क्षेत्र तालाब, खेत आदि से दूर रहें, नल का इस्तेमाल ना करें, बिजली के खंभों से दूर रहे, यदि कहीं यात्रा कर रहे हो और तो उस अवस्था में कोई पक्का सुरक्षित स्थान न मिलने की दशा में जमीन पर दोनों एडी जोड़कर और हाथ को कान से दबाकर बैठ जाएं, जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सके एवं पेड़ के नीचे कतई न खड़े हो क्योंकि आकाशीय बिजली सर्वप्रथम ऊंचे बिल्डिंग एवं पेडों पर गिरती है तथा पक्का मकान सुरक्षित स्थान नियम का हमेशा पालन करने का प्रयास करें।

Previous post

कायमगंज विधानसभा में ढाई घाट शमशाबाद क्षेत्र में ग्राम पंचायत बांसखेड़ा, शरीफ छिछनी, गुटेटि दक्षिण एवं भगवानपुर में तथा उनके तमाम मजरों में बाढ़ की स्थिति बनी

Next post

सुरक्षा को लेकर बिनौली पुलिस अलर्ट। शिवभक्तों की सेवा में जुटे पुलिसकर्मी

Post Comment

You May Have Missed