×

डीएम ने तालाबों का निरीक्षण कर जल संरक्षण को बढ़ावा देने पर जोर दिया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ जल संरक्षण और सरकारी संसाधनों की देखरेख को लेकर प्रशासन ने एक बार फिर अपनी प्रतिबद्धता का परिचय दिया है जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सरूरपुर गांव में अटल भूजल योजना के तहत बनाए गए जल संचयन इकाई और जीर्णोद्धार व लघु सिंचाई द्वारा बनाए जा रहे तालाबों का स्थलीय निरीक्षण किया। सरूरपुर गांव में 2तालाबों पर कार्य चल रहा है जो कार्य लघु सिंचाई द्वारा किया जा रहा है उसमें सुधार करने के निर्देश दिए अटल भूजल योजना के अंतर्गत 32 लाख रुपए से हुए माता के मंदिर तालाब के जीणोद्धार कार्य को देखकर उसमें काले पानी की स्थिति को देखकर नाराजगी व्यक्ति और उसका रखरखाव अच्छे से करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया।
पहले यह तालाब दयनीय स्थिति में था, लेकिन अटल भूजल योजना के तहत इसके जीर्णोद्धार से यह स्वच्छ और उपयोगी बन गया है। तालाब में वर्षा जल संचयन से न केवल पशुओं को पेयजल मिलेगा, बल्कि भूजल स्तर में भी सुधार होगा।
जिलाधिकारी ने ग्रामवासियों से कहा तालाब में कूड़ा, कचरा या प्लास्टिक डालने से बचें इसे स्वच्छ बनाए रखना सभी की सामाजिक जिम्मेदारी है।
गांव में गंदगी देखकर डीएम ने नाराजगी व्यक्ति और खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि गांव का पंचायत सचिव और सफाई कर्मी की मुख्य जिम्मेदारी है कि अपने गांव को किस तरीके से रखें उन्होंने गांव को साफ स्वच्छ रखने की अपील की।

Post Comment

You May Have Missed