×

बंद सूत मिल में लगे आलू से संबंधित कारखाना – किसान यूनियन हरपाल गुट

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
भारतीय बंद भाकियू ने कंपिल की बंद पड़ी सूत मिल में आलू से संबंधित कारखाना लगाने की मांग उठाई।
किसान यूनियन हरपाल गुट के पदाधिकारियों को मंडी समिति स्थित किसान भवन में पंचायत की। किसान नेताओं ने कहा कंपिल स्थित बंद पड़ी सूत मिल में आलू से संबंधित कारखाना लगाने की मांग की गई है, जिससे किसानों को सीधा लाभ मिल सके। इसके अलावा, सहकारी चीनी मिल की पेराई क्षमता बढ़ाने के लिए नई मशीनरी लगाने की मांग उठाई गई। इसके साथ ही, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल को मेडिकल कॉलेज का दर्जा देने, गांव लोदइया में दबंगों द्वारा धन सिंह की भूमि पर किए जा रहे कब्जे को रोकने और दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही गई। ग्राम पहाड़ फतेहगढ़ से गुजरने वाली 33 हजार केवी विद्युत लाइन को हटाने की मांग भी रखी गई। उस मौके पर मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नायब तहसीलदार मनीष वर्मा को सौंपा गया। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी रामबाबू, धन सिंह, वीरपाल, देवेंद्र कुमार, अवनीश चंद्र, श्याम सिंह, खुशीराम सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed