पुलिस ने नशे के तस्कर को धर दबोचा
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली में एक नशे के सौदागर को पुलिस ने दबोच लिया जनपद की पुलिस अपराधियों व नशा तस्करों की धर पकड़ के विशेष अभियान चला रही है दरोगा रंजीत सिंह, एसआई नीलकांत सिंह शेर सिंह के साथ मिलकर शेखपुरा/ गैहलेता मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर थे शेखपुरा जगल की ओर से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया पुलिस पार्टी को देख कर वापस जगल की ओर भागने लगा पुलिस ने घेरा बंदी कर फरमान पुत्र सत्तर निवासी कुरमाली थाना शामली/ हाल निवासी ग्राम शेखपुरा थाना बिनौली को गिरफ्तार कर उसके पास से 1 किलो गांजा बरामद किया आरोपी को जेल भेज दिया।
Post Comment