जिले में नहीं थम रहीं चोरी की वारदातें, लोगों में गुस्सा
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जिले में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बिगत दिन तिर्वा कोतवाली के चंदियापुर गांव में एक ग्रामीण के घर पर चोरों ने हजारों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था वहीं तिर्वा कोतवाली से ही थोड़ी दूरी पर एक ई रिक्शा को भी शातिर चोरों ने पार कर दिया था।
बीती रात भी चोरी की वारदात का सिलसिला नहीं थमा। शातिर चोरों ने तिर्वा कोतवाली के ही धुंधापुर्वा गांव में एक ग्रामीण के आवास से मकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और ज्वैलरी पर हांथ साफ कर दिया।
चोरी की वारदातों को लेकर ग्रामीणों और लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
पीड़ित देवेश कुमार ने पुलिस को वारदात की सूचना दी है।
फिलहाल पुलिस चोरी की घटनाओं को लेकर जांच पड़ताल में जुटी है।
Post Comment