ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
होली के त्योहार और रमजान के दौरान पड़ने वाले जुमा के एक ही दिन आने के कारण प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है। स्थानीय पुलिस के अलावा बाहर से भी पुलिस बल और पीएसी फोर्स को तैनात किया गया है।
शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन ने पहले ही पीस कमेटी की बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए थे। अधिकारियों ने नगरवासियों से सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है। होली पर रंग खेलने के बाद नगर की प्रमुख मस्जिदों में जुमा की नमाज अदा की जाएगी। नगर की जामा मस्जिद, एक मीनारा मस्जिद, छोटी मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों में नमाज के समय में परिवर्तन किया गया है। इन सभी मस्जिदों में दोपहर 2 बजे से सवा दो बजे नमाज अदा की जाएगी। कायमगंज नगर गंगा-जमुनी तहजीब के लिए प्रसिद्ध है, जहां हर त्योहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाया जाता है। इसी सौहार्द्र का उदाहरण देते हुए नगर की मस्जिदों को अन्य शहरों की भांति ढका नहीं गया है। इधर, प्रशासनिक सतर्कता के तहत शाम को एसडीएम रवींद्र सिंह, सीओ संजय वर्मा, इंस्पेक्टर अनुराग मिश्रा समेत मंडी चौकी प्रभारी, हल्का इंचार्ज और पुलिस बल ने नगर में पैदल मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील की कि वे त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *