×

गंगा सोता में डूब कर किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव कुंवरपुर निवासी शिवरतन अपने 11वर्षीय पुत्र सौरभ के साथ गंगा सोता के समीप अपने खेत पर गए थे। जानकारी के मुताबिक जब शिवरतन खेत की ओर चले गए तभी उसका पुत्र पास में स्थित गंगा सोते में नहाने उतर गया और डूब गया। वह मवेशी चरा रहे ग्रामीणों की नजर उधर पड़ी तो चीख पुकार मचाई। पिता भी मौके पर पहुंच गया। चरवाहों ने गंगा सोते में छलांग लगा दी और उसे निकाल कर अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर अमित कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत कर परिवार में कोहराम मच गया। उसकी मां शिवा समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक चार भाइयों में दूसरे नम्बर का था। परिजन शव लेकर चले गए।

Post Comment

You May Have Missed