ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के सुभानपुर गांव निवासी पूर्व प्रधान दयाराम शाक्य के पुत्र बृजेश की कंपिल रोड पर उलियापुर गांव के मोड़ के पास साउंड सर्विस की दुकान है। रविवार की रात उनकी दुकान में पीछे खाली पड़े प्लाट से दुकान का जंगला निकल कर सेंध लगाकर चोर तीन साउंड मशीनें चुरा ले गए। जिनकी कुल कीमत करीब 80 हजार रुपये बताई जा रही है। सुबह जब दुकानदार ने दुकान खोली, तो भीतर बिखरे कंकड़ और उखड़े हुए जंगले को देखकर दंग रह गया। दुकानदार ने बताया कि चोर चोरी किए गए सामान को लेकर भाग रहे थे। लेकिन एक ई-रिक्शा चालक की सतर्कता से मामला पकड़ में आ गया।
रविवार देर रात चोर चोरी किए गए साउंड सिस्टम और सरिया वहां पास में ही रखकर ईरिक्शा की तलाश में ट्रांसपोर्ट चौराहा पहुंचे। वहां उन्होंने कंपिल जाने के लिए एक ई-रिक्शा किया और चालक से कहा कि उन्हें दुर्गा टॉकीज के पास से शटरिंग का सामान उठाना है। जब चारों चोरों ने ई-रिक्शा में सामान लाद लिया और जाने लगे, तो चालक को उन पर शक हुआ। चालक ने समझदारी दिखाते हुए सीपी तिराहा के पास पुलिस पिकेट के सामने रिक्शा रोक दिया और पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसी बीच पुलिस को देखकर चारों चोर घबराकर कंपिल की ओर भाग निकले। इससे मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस ने ई-रिक्शा में रखा चोरी का सामान कब्जे में ले लिया और जांच शुरू कर दी। पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला कि चोरी किया गया सरिया दुकान के पीछे खाली पड़े अशोक अग्रवाल के प्लॉट में छिपाकर रखा गया था। मंडी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि बरामद साउंड मशीन और सरिया उसी दुकान का था, जहां चोरी की गई थी। पुलिस का मानना है कि चोरी की इस वारदात में टेंट हाउस में काम करने वाले कुछ किशोर शामिल हो सकते हैं। पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान हो सके। फिलहाल, पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *