अवैध हथियारों का विरोध करने पर मारपीट, पुलिस ने किया कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव सलेमपुर दूंदेमई नगला नेट निवासी दिलीप कुमार ने गांव के ही भगने, मुकेश, बृजेश और धर्मवीर के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि भगने अवैध तमंचा बनाने का कारोबार करता है और उसका नाम कोतवाली के रजिस्टर आठ में दर्ज है। 31 दिसंबर की रात करीब नौ बजे वह किसी अज्ञात व्यक्ति को तमंचा बेच रहा था। तभी दिलीप की बहन लक्ष्मी ने यह देख लिया, तो आरोपित ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट शुरू कर दी। लक्ष्मी की आवाज सुनकर चचेरा भाई संजीव कुमार मौके पर पहुंचा और विरोध करते हुए बहन को लेकर घर चला गया। लेकिन कुछ देर बाद रात में मुकेश अपने सहयोगियों के साथ घर में घुस आया और दिलीप के साथ मारपीट करने लगा, जिससे उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। आरोप है कि हमलावरों ने तमंचे की नली से धमकाया और घर में रखे धान की बिक्री के 7000 लूट लिए। दिलीप के चिल्लाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस को दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली, जिसके आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


Post Comment