नागपंचमी पर सलेमपुर मे उमडा भक्तो का हुजूम
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।
भोगांव/मैनपुरी।
नगर के समीपवर्ती ग्राम सलेमपुर मे नाग पंचमी पर नाग देवता के मन्दिर पर हजारो की संख्या मे लोगो ने पहुचंकर अपनी अपनी मनौतिंया मांगी।
शुक्रवार को नागंपचमी पर ग्राम सलेमपुर मे िर्स्थत नागदेवता के मन्दिर पर प्रातः से ही भक्तो की भारी भीड उमड पडी। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन मन्दिर आने बालो की सभी मनोकामनाये पूरी होती है। शुक्रवार को लोगो ने नाग देवता के मन्दिर पर पहुचंकर प्रसाद चढाकर अपनी अपनी मनौतिया मांगी।
Post Comment