×

देश की आजादी मे वीर सपूतो के योगदान को भुलाया नही जा सकताः अकुंर अग्निहोत्री

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वी बर्षगांठ पर नगर पंचातय ने सेनानियो के परिजनो का किया सम्मान

भोगांव/मैनपुरी।
विधायक प्रतिनिधि अकुंर अग्निहोत्री नें कहा है कि देश को आजादी दिलाने मे वीर सपूतो ने अपने प्राणो की आहुति दी है जिसकी बदोलत आज हम स्वतंत्र रूप से जीवन जी रहे है। देश की आजादी मे वीर सपूतो के बलिदान को कभी भुलाया नही जा सकता है।
शुक्रवार को विधायक प्रतिनिधि नगर के शहीद स्मारक पर नगर पंचायत द्वारा काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित स्वतंत्रता सेनानियो के परिजनो के सम्मान कार्यक्रम मे उपस्थित लोगो को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि युवाओ को वीर सपूतो के द्वारा दी गई कुर्वानियो को याद रखना चाहिये और देश मे आने बाली किसी भी विपत्ति के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये। उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा ने कहा कि काकोरी ट्रेन लूट की घटना को देश कभी भुला नही सकता है एक पल मे ही देश के हजारो वीरो नें अपने प्राणो की आहुति दे दी थी। वीर सपूतों ने अपने प्राणो का वलिदान देकर देंश को आजादी दिलाने मे अपनी महती भूमिका निभाई थी आज हम लोगो का दायित्व है कि स्वतंत्रता सेनानियो को हम लोग न भूले तथा उनके परिजनो को हमेशा सम्मान दे। उन्होने नगर पचायंत अध्यक्ष नेहा तिवारी एंव प्रतिनिधि आशीष तिवारी की प्रंशसा करते हुये कहा कि नगर पंचायत द्वारा वीर सपूतो के परिजनो को सम्मान देने का कार्यक्रम निश्चित ही शहीदों को सच्ची श्रद्धाजलि है। कार्यक्रम आयोजक चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने कहा कि देश को आजादी दिलाने मे वीर सपूतो ने जो योगदान दिया है नगर पचांयत द्वारा उनके परिजनो को सम्मान शहीदों के सम्मान मे एक छोटा सा संकल्प है। आज के परिवेश मे युवाओ को वीर शहीदो की गाथाओं को याद करके देश के विकास मे योगदान देने का संकल्प लेना चाहिये। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि अकुंर अग्निहोत्री, उपजिलाधिकारी संध्या शर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष नेहा तिवारी, प्रतिनिधि आशीष तिवारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक गगन कुमार गौड ने शहीद स्ंमारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया तथा नगर के पूर्व चेयरमैन पितामाह स्वतंत्रता सेनानी मिश्रीलाल दुबे के पौत्र सुनील दत्त दुबे, स्वतंत्रता सेनानी स्व0 जगदम्मा प्रसाद उर्फ मुन्ना सिंह आजाद के पौत्र सचिन अधौलिया, स्वतंत्रता सेनानी उदल सिंह अमीन के पौत्र सोमेन्द्र कुमार का माल्यार्पण कर एंव शाल उडाकर तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सुरेन्द्र बाबू शुक्ला, वरिष्ठ लिपिक अमित मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह उर्फ शैलू, अस्तेन्द्र गुप्ता, सुनीत दिवाकर, कलामुददीन उर्फ शेखू, शकूर राणा, अहसान सभासद, श्यामलाल गिहार, कुवरंपाल सिंह प्रधान, पूर्व तहसीलदार करोडीलाल वर्मा, सुरेन्द्र शंखवार, जलज सक्सेना आदि मौजूद थे तो वही नगर के मदरसा दरसुल कुरान एंव मिनी आईटीआई, मदरसा आयशा सिद्धिका निस्वा स्कूल सहित नगर के विधालयो मे भी कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा वीर सपूतो को याद कर श्रद्धाजलि दी गई।इस मौके पर गुलजार शकील, प्रधानाचार्य मौलाना खालिद रजा नूरी, हाफिज मुईन रजा, मुहम्मद उमर, अफसर नवाज खान, सुनीता कुलश्रेष्ठ, रहीश सिद्धिकी, मुहम्मद शमशाद, जमील अन्सारी, यूसुफ चांद आदि मौजूद थे।
[7:58 pm, 9/8/2024] +91 70079 06310: ,

Post Comment

You May Have Missed