सौरिख पुलिस की वाहन चेकिंग अभियान के दौरान खड़नी स्थित हसेरन रोड पर बुधवार की सुबह हुई राजस्थान के इनामी गौ तस्कर से मुठभेड़
पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया राजस्थान का इनामी गौ तस्कर बदमाश
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार



कन्नौज। वाहन चेकिंग अभियान में लगी जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हांथ लगी। बुधवार की सुबह सौंरिख थाना क्षेत्र के खड़नी स्थित हंसेरन रोड पर पुलिस ने एक व्यक्ति को संदेह की स्थित में पाकर रोकने का प्रयास किया। पुलिस को रोकते और घेराबंदी करते देख उपरोक्त व्यक्ति द्वारा पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया और भागने का प्रयास किया। फायरिंग पर सचेत पुलिस ने आखिर इस व्यक्ति से मोर्चा लिया और जवाबी फायर करते हुये मुठभेड़ के दौरान व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया व्यक्ति घायल भी हुआ।
जांच पड़ताल में सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति गो तस्कर है, और इस पर 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित है।
पकड़े गये इनामी बदमाश का नाम कैलाश भारवाड पुत्र हजारीलाल बंजारा निवासी उपेर टाडा प्रेमनगर थाना मोरक जिला कोटा राजस्थान है।
तलाशी के दौरान इनामी बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस,720 रुपये की नकदी भी बरामद की है।
घायल बदमाश को उपचार के बाद जेल भेजा जा रहा है। जिले के पुलिस कप्तान बिनोद कुमार ने पुलिस टीम की सफलता पर बधाई दी है।
Post Comment