×

जौहडी गाँव में सांड ने टक्कर मारकर कई लोगों को किया घायल

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत /बडौत/ बिनौली के जौहडी गाँव में एक सांड ने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है आज इकरामू पर सांड ने हमला कर घायल कर दिया उसे काफी चोट लगी उसने थाने में सूचना दी पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया ग्रामीणों ने बताया कि यह सांड पहले भी कई ग्रामीणों पर हमला कर चुका है ग्रामीणों ने पुलिस से व ग्राम पंचायत से मांग की है इस सांड को पकडकर गौशाला में छुडवाया जाये सांड के आतंक से ग्रामीणों में भय व्याप्त है

Previous post

सौरिख पुलिस की वाहन चेकिंग अभियान के दौरान खड़नी स्थित हसेरन रोड पर बुधवार की सुबह हुई राजस्थान के इनामी गौ तस्कर से मुठभेड़

Next post

उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन राज्य मंत्री ने की नई सरकार की उपलब्धियां

Post Comment

You May Have Missed