×

अग्रहरि समाज के होली मिलन में फूलों की होली संग हुए रंगारंग कार्यक्रम

रिपोर्ट वसीम।

मिर्जापुर। हलिया के हथेड़ा गांव शिव मैरिज लॉन में गुरुवार को अग्रहरि समाज का जिला स्तरीय होली मिलन समारोह कार्यक्रम हुआ।
अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि व मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर आदि ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष तारा चंद अग्रहरि एवं संचालन सतीश अग्रहरि ने किया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने महाराज अग्रसेन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह के साथ सम्मानित किया गया। इसके बाद कलाकारो एवं समाज की बच्चियों द्वारा एक से बढ़कर एक संस्कृतिक आध्यात्मिक और राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस बीच कार्यक्रम में एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी गई।
साथ ही भाजपा हलिया मंडल अध्यक्ष दिनेश अग्रहरि, वरिष्ठ समाज सेवी एवं पूर्व प्रधान केशव प्रसाद उर्फ शंखू अग्रहरि उनकी धर्मपत्नी एवं जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी सहित समाज के बुजुर्गों एवं विभिन्न क्षेत्रों मे अग्रणी समाज के बंधुओं को सम्मानित भी किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष श्रवण कुमार ने अग्रहरि समाज को संगठित होने पर जोर दिया, तो वही राष्ट्रीय मंत्री शैलेन्द्र ने वैश्य समाज मे उप वर्गों के बीच रोटी बेटी के सम्बंध पर बल दिया। नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी ने समाज के उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की। जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया ने भी कार्यक्रम को सराहा।
इस अवसर पर अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय मंत्री शैलेन्द्र अग्रहरि, युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास अग्रहरि, जिला महामन्त्री विमलेश अग्रहरि, ज्योति केशरी, भाजपा हलिया मंडल अध्यक्ष दिनेश अग्रहरि, केशव प्रसाद उर्फ शंखू अग्रहरि, जिला पंचायत सदस्य अमरावती देवी, प्रदीप अग्रहरि, जितेंद्र अग्रहरि, ब्लॉक अध्यक्ष रिंकी अग्रहरि, अनीता अग्रहरि, त्रिभुवन अग्रहरी, सतीश अग्रहरि, लक्ष्मी नारायण अग्रहरि, लालबहादुर पाल, शनि अग्रहरि, 
लक्ष्मी नारायण अग्रहरि, दीपचंद अग्रहरि, राकेश, महेश, रामेश्वर, जवाहरलाल, बिरेंद्र, बिनय सहित भारी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

Previous post

बहुउद्देशीय शिविर में शिकतों का रहा अंवार अधिकारियों ने संबंधित विभागों को भेजी सीखयते

Next post

उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

Post Comment

You May Have Missed