मीट विक्रेता के खोखे में लगी आग, फर्नीचर समेत सारा सामान जलकर राख
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिर्पोट सुधीर सिंह

फर्रुखाबाद / कायमगंज
कस्बा कायमगंज में एक मीट विक्रेता के खोखे में देर रात आग लग गई। इस घटना में हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। मोहल्ला चिलांका निवासी वीरेश चक का खोखा कायमगंज-अचरा मार्ग पर नगर पालिका के कूड़ा डंपिंग गेट के पास स्थित है। गुरुवार रात को दुकान बंद करके वह घर चला गया था।
रात में गश्त कर रही पुलिस को खोखे में आग की लपटें दिखाई दीं। पुलिसकर्मियों ने तुरंत पास के स्कूल में सूचना दी। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही वीरेश भी मौके पर पहुंच गए।
आग में खोखे के अंदर रखा फर्नीचर और अन्य सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वीरेश का आरोप है कि यह किसी शरारती तत्व की करतूत हो सकती है।


Post Comment