पूर्व सीएम कन्नौज सांसद अखलेक्ष यादव पर हिन्दू वादी नेता ने दायर किया मुकदमा।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान।


कम्पिल/ फर्रुखाबाद
विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष गोरक्षक प्रमुख नूतन चतुर्वेदी निवासी सिकंदरपुर खास ने एसपी को तहरीर देकर अवगत कराया है कि उसने सोशल साइड एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव के द्वारा कन्नौज में एक बयान ,
जो दुर्गंध पसंद करते हैं, वहीं गौशालाएं खोलते हैं
सुना। जो निंदनीय है एक जिम्मेदार सांसद द्वारा सार्वजनिक तौर पर दिया गया बयान सनातन धर्म की आस्था आघात है।रिपोर्ट में कहा है बयान भावनाओं को भड़काने वाला बयान है,
सनातन के विरुद्ध अब से जो कोई भावनाएं आहत करने वाला बयान देगा, उसे न्यायालय में हमारी टीम घसीटेगी, ऐसा हम सबने निर्णय लिया है।
सपा प्रमुख के विरुद्ध फतेहगढ़ न्यायालय में BNSS के अंतर्गत धारा 173(4) में मुकदमा दायर किया गया है। न्यायाधीश ज्ञानेंद्र कुमार (वरिष्ठ न्यायाधीश एम पी एम एल ए कोर्ट) ने इस परिवाद पर कंपिल थाने से रिपोर्ट तलब कर 7 अप्रैल को दायर याचिका की सुनवाई होगी,
(एमपी) (एमएल ) कोर्ट में बाद दर्ज कर मामले की जांच कंपिल पुलिस को सौंप दी गई है।


Post Comment