×

अंडर 14 कप क्रिकेट टूर्नामेंट आगाज़, ओपनिंग मैच एन के अकेडमी 5 रन से जीता।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
आज रविवार को अंडर 14 कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन पी एन फाऊंडेशन स्कूल के ग्राउंड पर संपन्न हुआ जिसमें उदघाटन मैन एन के एकेडमी स्कूल बनाम पी एन फाउंडेशन स्कूल के बीच हुआ।जिसमें पी एन फाउंडेशन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया जिसमें सर्वप्रथम एन के अकैडमी स्कूल के छात्रों द्वारा बैटिंग करते हुए 106 रन बनाए गए जिसमें सर्वाधिक रन निशांत कौशल द्वारा 20 रन व 3 विकेट प्राप्त किए जो कि मैन ऑफ द मैच रहे। तत्पश्चात पी एन फाउंडेशन स्कूल के छात्रों द्वारा लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच रन से मैच हार गए जिसमें एन के अकैडमी स्कूल के छात्रों ने पांच रन से मैच जीत लिया। मुख्य अतिथि के रूप में शिवा एवं शिवानी प्रसाद रही। मोहित दुबे द्वारा मार्गदर्शन किया गया। आयोजन में आनंद वर्धन एवं यश दीक्षित एवं अनूप अग्रवाल रहे। अंपायर की भूमिका में हर्षवर्धन व विशन दीक्षित रहे। कोमेंट्रेटर मनीष गौड़ एवं प्रमोद कुमार रहे। साथ में सभी छात्रों के अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed