फल और फूलों के दाम में उछाल मेवा आदि पर महंगाई की मार।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव सक्सेना।




फर्रूखाबाद।
फल और फूल पर शुरू हुई महंगाई फलों के आसमान को छूने वाले
नवरात्र आरंभ होते ही फल व फूलों के मूल्य में उछाल देखने को मिला है गेंदा के फूल का मूल्य80 रुपए से 100 तक पहू गया है जबकि गुलाब का फूल 120 से150 रुपए के हिसाब से बिक रहा है फूल विक्रेता ने बताया महंगे होने के कारण फूल की अधिक मांग होने पर फूल का मूल्य बढ़ गया है गेंदा कानपुर से गुलाब बरेली से आ रहा है हरा नारियल जो पिछले वर्ष 30 रुपए का बिक रहा था इस वर्ष 50 से 60 रुपए तक का बिक रहा है अंगूर 100 रु किलो केला 60 रुपए किलो केले व्रत में इस्तेमाल किए जाने वाला फलहार का सामान भी महंगा हो गया है कूटू का आटा सिंघाड़े का आटा मूंगफली के दाने मखानेव अन्य आदि मूल्य में भी बढ़ोतरी हो गई है बढ़ती मंगाई ने गरिग की कमर तोड़ दी है।
Post Comment