अंग्रेजी शराब ठेका बंद कराने के विरोध में सड़कों पर उतरे युवा
ठेके के सामने धामी सरकार का पुतला दहन कर जताया आक्रोश

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नैनीताल रोड पर ब्लाॅक कार्यालय के सामने स्थित अंग्रेजी शराब ठेके के ठेकेदार पर नाबालिगों को शराब बेचे जाने का आरोप लगाते हुए युवा कांग्रेसियों ने यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अराज सिंह सिध्दू की अगुवाई में नगर में जोरदार प्रदर्शन कर अंग्रेजी शराब ठेका बंद किये जाने की माँग की। उन्होंने ठेके के सामने जमकर नारेबाजी करते हुए सूबे की भाजपा सरकार का पुतला दहन कर अपना आक्रोश भी जताया। यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अराज सिंह सिध्दू ने कहा कि एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नशे के विरूध्द अभियान चला रहे है, वहीं दूसरी ओर उन्हीं की सरकार के संरक्षण में शराब के ठेकों पर नाबालिगों को सरेआम शराब बेची
जा रही है। शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ठेका बंद न हुआ तो उग्र जनांदोलन छेड़ा जाएगा और उच्च न्यायालय की भी शरण ली जाएगी। इस मौके पर आकाशदीप सिंह, राजवीर सिंह,सैफ अली,जुगात
सिंह,किदार्थ सिंह,साहिल खान, नदीम,शुएब,पप्पू सैनी,जावेद अली,सोनू ठाकुर,फैज,नवजोत सिंह आदि थे।





Post Comment