×

एस. टी. एम. कॉन्वेंट परीक्षा फल घोषित किया

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: एस. टी. एम. कॉन्वेंट जूनियर हाईस्कूल बाजपुर का परीक्षाफल हुआ घोषित सर्वप्रथम विद्यालय के अध्यक्ष मोहन चंद्र पांडेय और विद्यालय सचिव कमला पांडे ने सरस्वती माँ के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विद्यालय में 97.6% अंक प्राप्त कर कक्षा 4 और कक्षा 5 की बालिका हर्षिता और कीर्ति ने विद्यालय टॉप किया। कक्षा 7 की पूर्वी चंद्रा ने 96.6% अंक प्राप्त कर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया और कक्षा 7 के अनमोल ने 96.3% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय अध्यक्ष मोहन पांडे और विद्यालय के प्रधानाचार्य विनीत मठपाल ने सभी बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मोके पर विद्यालय में सोबन सिंह , हेमंत कुमार,कु शोभा,सोनम, शीतल,शिवानी,राजकुमारी , गरिमा कांडपाल,भावना पांडे, महिमा आदि थे।

Previous post

फर्रूखाबाद की मेधावी छात्रा यशिका को मिला नौवां स्थानबेटी को समाज गौरव सम्मान दिया जाएगा – राष्ट्रीय कायस्थ एकता मंच

Next post

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बालाजी मंदिर राजस्थान से दर्शन करके सिद्वार्थनगर जा रही डबल डेकर बस पलटी एक श्रद्वालु की मौत, 54 श्रद्वालु घायल

Post Comment

You May Have Missed