सी पी विद्या निकेतन मे रंगारंग कार्यक्रमों के बीच मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सीपी विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर द्वारा नाट्य मंचन एवं देश भक्ति गीत व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया। कार्यक्रम के शुभारंभ पर विद्यालय की निदेशिका डॉo मिथिलेश अग्रवाल उपजिलाधिकारी रविंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि संतोष पांडेय प्रमुख समाज सेवी लक्ष्मी नारायण अग्रवाल सहित विभिन्न गणमान ने भारत माता, महात्मा गांधी व सुभाष चंद्र बॉस के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य योगेश चंद्र तिवारी ने आए हुए अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया। मां सरस्वती की वंदना जय भारती विद्यालय छात्रों ने देश भक्ति भाषण नर्सरी विंग के बच्चों ने देश भक्ति गीत तनिष्का गंगवार ने देशभक्ति भाषण देशभक्ति कवि सम्मेलन,मेरा मुल्क मेरा देश प्रधान ने सभी अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथि संतोष पांडेय ने विद्यालय प्रबंध तंत्र व विद्यालय के बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की विद्यालय की निदेशिका डॉo मिथिलेश अग्रवाल ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनका मार्ग दर्शन किया आए हुए अतिथियों को भी विद्यालय की गतिविधियों के बारे मे विस्तार से बताया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी,अमर सिंह खटीक सुनील चक,व अन्य गणमान लोगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। अंग्रेजी माध्यम के प्रधानाचार्य आर के वाजपेई ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान मनोज तिवारी, दीपक जैन, मुन्नालाल गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, चंद्रेश कुमार, ममता सिंह सहित अनेक गणमान लोग उपस्थित रहे।
Post Comment