×

सत्यम दीक्षित को जॉर्जिया डिजिटल विश्वविद्यालय यूएसए द्वारा मानद डॉक्टरेट प्रदान

फिरोजाबाद । स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जॉर्जिया डिजिटल विश्वविद्यालय, यूएसए ने सत्यम दीक्षित को मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है।

सत्यम दीक्षित को यह सम्मान आगरा के होटल रैडिसन, फतेहाबाद रोड में बहुत ही धूमधाम व भव्यता से जॉर्जिया डिजिटल विश्वविद्यालय, यूएसए के माध्यम से सेलेब्रेशन सेंचुरी की प्रेरणा जैन (सीईओ) के सहयोग से सुप्रिसिद्ध अभिनेता ओमपुरी की बेटी, सुप्रिसिद्ध मॉडल व बॉलीवुड एक्ट्रेस रितु शिवपुरी ने डॉक्टरेट की उपाधी के तौर पर सर्टिफिकेट /मैडल और गाउन ब्लैकलैहट पहन करके साथ सम्मानित/सुशोभित किया।

बताते चलें कि, सत्यम दीक्षित ने स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण पहलों का नेतृत्व और विशेष रूप से क्षय रोगियो को स्वास्थ्य सेवाओं देना, क्षयरोग स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए काम किया है।

इस सम्मान के बारे में बात करते हुए, सत्यम दीक्षित ने कहा, “मैं जॉर्जिया विश्वविद्यालय द्वारा इस मानद डॉक्टरेट को प्राप्त करके बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह पुरस्कार मुझे और अधिक उत्साह के साथ स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में काम करने के लिए प्रेरित करता है।”

Previous post

माता प्रसाद कलावती देवी शिक्षण संस्थान में रामचरितमानस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा के साथ ही पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया। आयोजन

Next post

सत्यम दीक्षित को जॉर्जिया डिजिटल विश्वविद्यालय यूएसए द्वारा मानद डॉक्टरेट प्रदान

Post Comment

You May Have Missed