तहसीलदार ने कोटू के आटे के तीन दुकानों के सैंपल लिए
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: हरिद्वार में नवरात्रों के व्रत में कोटु के आटे का सेवन करने से लगभग 100 लोगो से अधिक बीमार पड़ जाने पर प्रशासन हरकत में आ गया। तत्काल प्रभाव से हसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने नगर क्षेत्र की दुकानो छापामार अभियान चलाया गया। तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने कोटू के आटे की बिक्री बिक्री पर दुकानदारों को न बेचने के निर्देश दिए। यहां बताते चलें हरिद्वार क्षेत्र में कोटू का आटा खाने से काफी लोगों की तबीयत खराब हो गई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को दुकानों पर जागरूकता अभियान चलाया गया पांच दुकानों पर चेकिंग की जिसमें तीन दुकानों से कोटू के आटे के सैंपल लिए गए। टीम में एस आई देवेंद्र मनराल,पटवारी कुलदीप सिंह मौजूद रहे।
Post Comment