कोतवाली पुलिस ने पॉस्को के आरोपी को जेल भेजा
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: जिला नैनीताल के गाजपुर छोई रामनगर निवासी पीड़ित द्वारा कोतवाली रामनगर में तहरीर दी अभियुक्तगण विशाल सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी भटपुरी बरहेनी बाजपुर द्वारा उनकी नाबालिग पुत्री को डरा धमकाकर विवाह करना जबरन शारीरिक संबंध बनाना और साथियों द्वारा वादिनि के साथ मारपीट करने के सम्बन्ध में कोतवाली रामनगर में तहरीर दी। जहां जीरो एफआईआर पंजीकृत हुई। घटनास्थल कोतवाली बाजपुर का होने के कारण अभियोग की विवेचना जनपद उधम सिंह नगर ट्रांसपर हुई उच्चाधिकारीयों के आदेश पर कोतवाली बाजपुर में दिनांक 07. मार्च को धारा 64/352 बीएसएन 5/6 पॉक्सो एक्ट 9/10 बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम में क्राइम नंबर मुकदमा दर्ज किया गया।अभियोग की विवेचना महिला उपनिरीक्षक प्रियंका टम्टा के सुपुर्द कर विवेचना के अनावरण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अभय सिंह काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी महोदय बाजपुर के प्रवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी के नेतृत्व में टीम गठित कर अभियुक्त गण के घरों पर दबिश दी गई जिसमें अभियुक्त विशाल सिंह पुत्र तरसेम सिंह निवासी भटपुरी बरहनी बाजपुर को उसके घर से गिरफ्तार कर 01 अप्रैल2025 को न्यायालय रुद्रपुर के समक्ष पेश कर अभियुक्त को न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में उप कारागार जेल हल्द्वानी भेजा गया। गिरफ्तारी टीम महिला उपनिरीक्षक प्रियंका टम्टा आदि।
Post Comment