ईस्ट इंडिया टाइम्स/कुलदीप दुबे

इटावा,यू०पी०। आगामी संगठनात्मक अभियानों के निमित्त भाजपा कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता की अध्यक्षता में जिला बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 06 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाएगी। इस दिन भाजपा कार्यालय व कार्यकर्ता अपने अपने घरों पर पार्टी का झण्डा फहराएंगे। 07 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर भाजपा के संस्थापक सदस्यों पं दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर बूथ समिति के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ स्थापना दिवस मनाएगी। 08 अप्रैल से 09 अप्रैल के बीच प्रत्येक विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा । 07 अप्रैल से 12 अप्रैल के बीच गाँव चलो अभियान के तहत मण्डल स्तर से ऊपर के कार्यकर्ता एक दिवसीय प्रवास कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क कर चर्चा करेंगे, भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी का झंडा लेकर गांव की गलियों में शोभायात्रा निकालेंग, शाम को गाँव मे ग्रामीणों के साथ चौपाल का आयोजन कर चर्चा करेंगे, बूथ पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, आपातकाल सेनानी व कारसेवकों का स्वागत सम्मान करेंगे, मंदिर व स्कूलों में स्वच्छता अभियान चलाएंगे।

बैठक का कुशल संचालन जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी ने किया।

बैठक में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष देवप्रताप भदौरिया, जिला मंत्री रजत चौधरी, राहुल राजपूत, कोषाध्यक्ष संजीव भदौरिया, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा विकास भदौरिया, पूर्व जिला मंत्री बासु चौधरी, अभिषेक मिश्रा, सतेंद्र राजपूत, मुकेश यादव, मनोज राजपूत, प्रभात चौधरी, अजय यादव, समीर सक्सेना अंकित सैनी प्रमुख रूप से उपस्थित रहें।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *