ट्रेन की चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान की मौत
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिर्पोट सुधीर सिंह


कायमगंज/ फर्रुखाबाद
किसरोली गांव में एक दुखद घटना सामने आई। रेलवे क्रॉसिंग के पास मक्के की फसल की रखवाली करने गए 55 वर्षीय किसान विजय गंगवार की रेल की चपेट में आने से मौत हो गई।
जिसकी सूचना रेलवे स्टेशन पर दी गईं
रात के समय हुई इस घटना की जानकारी सुबह तब मिली, जब एक मालगाड़ी के चालक ने कायमगंज रेलवे स्टेशन पर सूचना दी। स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह 7 बजे लाल कपड़ा दिखाकर मालगाड़ी को रोका और शव को ट्रैक से हटाया।
घटना की सूचना मिलते ही शमशाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फैजबाग चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। रेलवे के दरोगा अशोक कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम ने आवश्यक नमूने एकत्र किए। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी रूबी और पुत्री पूजा दिव्या का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका पुत्र दिव्यांश नोएडा में नौकरी करता है।
Post Comment