ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सुधीर सिंह

शमशाबाद/ फर्रुखाबाद

शमशाबाद के कासिमपुर तराई गांव में बुधवार दोपहर को भीषण आग लगने से तीन परिवारों को भारी नुकसान हुआ। सेवाराम शाक्य के घर से शुरू हुई आग तेज हवा के कारण पड़ोसी लक्ष्मण शर्मा और दिनेश शर्मा के घरों तक पहुंच गई।
प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती
सेवाराम के घर में 5 हजार रुपए नकद, सोने-चांदी के जेवर और चार बोरी गेहूं जलकर राख हो गए। लक्ष्मण शर्मा के घर में 10 हजार रुपए, आभूषण समेत उनकी पत्नी रजनी की सोने की अंगूठी और पायल भी जल गई। दुर्घटना में लक्ष्मण की 5 वर्षीय बेटी नव्या जलती लकड़ी गिरने से झुलस गई। उसे तुरंत प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
दिनेश शर्मा के घर में 15 हजार रुपए और घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। आग की लपटें पास के प्राथमिक विद्यालय तक पहुंच गईं। शिक्षक सुनील प्रताप सिंह और सहायक अध्यापक योगेंद्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना की जांच की
उन्होंने अग्निशमन यंत्र से स्कूल की जलती खिड़कियों की आग पर काबू पाया। लेखपाल सनोज कुमार ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच की। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *