ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
अस्पताल पहुंचे सीएमओ गड़बड़िया देख भड़क गए। आयुष्मान कार्ड न बनने पर उन्होंने नाराजगी जताई।
सीएमओ डॉ. अवनेंद्र कुमार ने बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड न बनने की शिकायतें सामने आने पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की। इस पर तैनात कर्मी अनुराग ने बताया कि कार्ड लगातार बनाए जा रहे हैं। सीएमओ ने बीसीपीएम से ब्लॉक में आशा कार्यकर्ताओं की संख्या पूछी, तो बताया गया कि 205 आशाएं कार्यरत हैं। इस पर सीएमओ ने कहा कि यदि हर आशा प्रतिदिन एक कार्ड बनाने का प्रयास करे तो रोजाना 205 कार्ड बनाए जा सकते हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉ. शोभित कुमार को आवश्यक निर्देश दिए और उपस्थित रजिस्टर की जांच की। इस दौरान कुछ स्वास्थ्यकर्मी मौके पर मौजूद तो थे, लेकिन उन्होंने हस्ताक्षर नहीं किए थे। सीएमओ ने अधीक्षक से इसे सही करने को कहा। निरीक्षण के दौरान सीएमओ एक्स-रे कक्ष पहुंचे, जहां उन्होंने टेक्नीशियन पर नाराजगी जताई। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि एक्स-रे की सेवाएं निःशुल्क होने के बावजूद मरीजों से रुपये लेने की शिकायतें आ रही हैं, जो अनुचित है। इसके बाद उन्होंने अस्पताल के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया, मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या हो तो वे बेहिचक बताएं। सीएमओ कोल्ड चैन रूम पहुंचे, जहां उन्होंने डीफ्रीजर में रखी वैक्सीन की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि कोल्ड चैन रूम को बड़े कक्ष में स्थानांतरित किया जाए। इसके बाद जन आरोग्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां मौजूद महिला से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट की ड्यूटी निश्चित रूप से होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। अधीक्षक ने बताया कि बाउंड्री पर रखी बिजली केबिल के कारण कार्य रुका हुआ है और इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई। सीएमओ ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में नई अल्ट्रासाउंड मशीन आएगी। उन्होंने जानकारी दी कि डॉक्टर जितेंद्र बहादुर सिंह पीसीटी एंड डीटी कोर्स कर चुके हैं और उन्हें प्रमाण पत्र मिलना बाकी है। निरीक्षण में सीएमओ ने अस्पताल की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *