ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: नगर पालिका परिषद के पूर्व सभासद मुकुंद शुक्ला उर्फ जानू की सास वर्तमान सभासद मनीष शर्मा माता इंदु शर्मा लगभग 12:30 बजे गुलाबी सूट वाली महिला और साथ में जो युवक है इसके द्वारा नगर पालिका गली में दिनदहाड़े महिला के कान के कुंडल व नकदी लूट ली गई है। सूचना मिलते ही एसआई कैलाश चंद्र नगर कोटी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला एवं युवक की तलाश शुरू कर दी। पूर्व सभासद मुकुंद शुक्ला उर्फ जानू ने बताया घटना से कुछ देर पहले भगत सिंह चौक पर तरुन रूहेला की दुकान से इसने महिला ने गुटके खरीदे थे।