×

चेयरमैन गित्ते_ ने मेहता काॅलोनी में किया 220 मीटर रोड का शिलान्यस

स्कूली बच्चों को वर्षाकाल में होने वाले जलभराव से मिलेगी निजात

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: 2 अप्रैल- नगर पालिका परिषद बाजपुर के लोकप्रिय अध्यक्ष गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने नगर के वार्ड नं.13 मेहता काॅलोनी में डीएवी पब्लिक स्कूल को जाने वाली 220 मीटर टाईल्स रोड का शिलान्यास विधिवत पूजा अर्चना उपरान्त नारियल फोड़कर किया। इस दौरान चेयरमैन गित्ते ने कहा कि वर्षाकाल में स्कूली बच्चों व मौहल्लेवासियों को आवागमन में भारी असुविधाओं का
सामना करना पड़ता था। जनभावनाओं के अनुरूप रोड का निर्माण करवाया जा रहा है। आम जन को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार ने कहा कि वार्डवासियों की भावनाओं के अनुरूप वार्ड में विकास गंगा प्रवाहित की जा रही है। इस दौरान वार्डवासियों द्वारा चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ व सभासद प्रतिनिधि सुनील कुमार का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत भी किया गया। इस मौके पर डीएवी पब्लिक स्कूल बाजपुर के प्रधानाचार्य पंकज कुमार, रघुवीर सिंह मेहता, कुलदीप मेहता, विक्रम मेहता, तेजपाल सैनी, हरी सिंह यादव, भूपेन्द्र सिंह, उदयराज यादव आदि थे।

Previous post

6 कच्ची अवैध शराब की भटिया तोड़ी 10 हजार लीटर लहन नष्ट किया

Next post

सड़क दुर्घटना में घायल दो युवकों की उपचार के दौरान हुई मौत परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए तिर्वा कोतवाली में दिया प्रार्थनापत्र

Post Comment

You May Have Missed