दवंगो ने घर जा रहें फल बिक्रेता को मारपीट कर किया लहूलुहान, पुलिस ने कराया मेडिकल
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के मोहल्ला चिलांका निवासी लकी (23) को पुलिस घायल अवस्था मे मेडिकल व इलाज के लिए सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान उसने बताया कि वह ठेले पर फल बेचने का काम करता है। बीती देर शाम वह ठेला लेकर घर जा रहा था। जब वह चिलांका मंदिर के पास पहुंचा तभी पीछे से बाइक से आ रहें दवंगो ने उसे टक्कर मार दी विरोध करने पर दवंगो ने उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Post Comment