×

बेकरी सेल्समैन ने मारपीट कर रुपए छीनने का लगाया आरोप, कोतवाली पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
क्षेत्र के गांव लालबाग़ निवासी नाज़िम पुत्र मैसर अली ने पुलिस को दिये प्रार्थना पत्र मे कहा है कि प्रार्थी बेकरी की सेल्समैनी कर अपना पालन पोषण करता है। आज दिनांक 3/4/25 को विक्की से माल लेकर जा रहा था रास्ते मे मददूपुर के पास परचून की दुकान के पास कुछ अज्ञात लड़के प्रार्थी के साथ गाली गलौज करने लगे। जब प्रार्थी ने मना किया तो उक्त लोग मिलकर प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगे और बेकरी के सामान की वक्री के 15 हज़ार रूपये भी छीन लिए और प्रार्थी की विक्की की चाबी लेकर भाग गए। मारपीट मे कुछ स्कूल के भी लड़के थे जिनको प्रार्थी पहचान लेगा प्रार्थी को अज्ञात लोगों का नाम मालूम नहीं है। अतः प्रार्थी ने पुलिस से गुजारिश कर कहा है कि उचित कार्यवाही की जाये।

Post Comment

You May Have Missed