बदरखा गाँव में जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद की कार्यकारणी की बैठक हुई सम्पन्न
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत के छपरौली क्षेत्र के गाँव बदरखा में जीवन रक्षक मित्र चिकत्सा परिषद की कार्यकारणी की एक महत्वपूर्ण बैठक जेआरएम जगत सिंह खोखर के निवास पर आयोजित हुई। बैठक में इसी महिने 19 अप्रैल को होने वाले छपरौली व बड़ौत ब्लॉक के जीवन रक्षक मित्र सदस्यों के अधिवेशन एवं संगठन को मजबूती प्रदान करने की रणनीति पर विचार विमर्श हुआ।
परिषद के प्रेरणा स्रोत समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय ने कहा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए संगठन के प्रति पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। स्वास्थ्य भवन लखनऊ उत्तर प्रदेश के जॉइंट डायरेक्टर डॉक्टर वी०के० अग्रवाल एवं डायरेक्टर डॉक्टर साधना गर्ग ने जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद के मांग पत्र को गम्भीरता से लेते हुए शासन को रिकमेंडैशन करने का आश्वासन दिया, यह हमारी जीत का प्रथम चरण है।
परिषद के अध्यक्ष जेआरएम जगत सिंह खोखर के कहा अप्रमाणित चिकित्सकों के लिए संघर्षशील जीवन रक्षक मित्र चिकित्सा परिषद उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में अपनी इकाई का गठन कर ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत जीवन रक्षक मित्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी।
बैठक की अध्यक्षता जेआरएम जगत सिंह ने और संचालन जेआरएम मंजूर अली किया।
बैठक में मुख्य रूप से विधि सलाहकार रविकुमार एडवोकेट, समाजसेवी आर०आर०डी० उपाध्याय, अध्यक्ष जेआरएम जगत सिंह, महामंत्री जेआरएम मंजूर अली, अभिजीत खोखर, मुस्तकिम, सुभाष, प्रवीण, अंकुर, बिजेंदर, राम कुमार काकौर, इलियास, खालिद, मोहित सरोहा, यशवीर, राजीव आदि उपस्थित रहे।
Post Comment