×

पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को तंमचे सहित दबोचा

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।

बागपत/ क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध तंमचे सहित किया कर जेल भेज दिया।दरोगा विकास कुमार राहुल कुमार, नीरज कुमार के साथ बागपत, मेरठ रोड पर शुगर मिल के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी शहर की और से एक युवक रिजवान पुत्र मौ0 सईद निवासी ग्राम नैटोर गली नंबर 5 मकान थाना नैटोर जिला बिजनौर/ हाल निवासी गली नंबर 1,पुराना मुस्तफाबाद थाना दयालपुर दिल्ली, आता हुआ दिखाई दिया चेकिंग कर रही पुलिस को देख कर वापस शहर की ओर भागने लगा पुलिस को शक होने पर उससे पकड़ लिया जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध तंमचा 12 बोर कारतूस बरामद किया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

Previous post

डिप्लोमा फार्मासिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसियशन का हुआ रुदु निर्विरोध चुनाव राजीव कुमार बने अध्यक्ष व दिनेश कुमार बने मंत्री

Next post

राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में अलंकार योजना के अंतर्गत मल्टीपरपज हॉल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

Post Comment

You May Have Missed