×

सराय रोड पर नालियों का गंदा पानी सड़क पर भरने से राहगीरों को भारी परेशानी

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली विकासखंड का सराय मार्ग कई गाँव को आपस में जोड़ता है उस पर नालियों का गंदा पानी सड़क पर चारों ओर फेल रहा जिस के बीच से गुजरना पड़ रहा है इस से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, बिनौली से सराय मार्ग का निर्माण पीडब्लूडी के अधीन है इस रोड का निर्माण पीडब्लूडी ने कराया था जिसके दोनों और नालो का निर्माण भी पीडब्लूडी को करना था पीडब्लूडी ने आधे अधुरें नाले बनाकर छोड़ दिये जिससेे नालो का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है उसी मार्ग से आम राहगीरों को गुजरना पड़ता है इस से आसपास रह रहे ग्रामीणों कृष्ण सतबीर महेश राजू महेन्द्र रविन्द्र आदि लोगों में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ गुस्सा है

Previous post

मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण की 105वीं बोर्ड बैठक हुई संपन्न

Next post

अनुसूचित जाति/ जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग व सामान्य वर्ग की छात्राएं निःशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन करें, अंतिम तिथि 30 अप्रैल

Post Comment

You May Have Missed