सराय रोड पर नालियों का गंदा पानी सड़क पर भरने से राहगीरों को भारी परेशानी
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ बिनौली विकासखंड का सराय मार्ग कई गाँव को आपस में जोड़ता है उस पर नालियों का गंदा पानी सड़क पर चारों ओर फेल रहा जिस के बीच से गुजरना पड़ रहा है इस से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, बिनौली से सराय मार्ग का निर्माण पीडब्लूडी के अधीन है इस रोड का निर्माण पीडब्लूडी ने कराया था जिसके दोनों और नालो का निर्माण भी पीडब्लूडी को करना था पीडब्लूडी ने आधे अधुरें नाले बनाकर छोड़ दिये जिससेे नालो का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है उसी मार्ग से आम राहगीरों को गुजरना पड़ता है इस से आसपास रह रहे ग्रामीणों कृष्ण सतबीर महेश राजू महेन्द्र रविन्द्र आदि लोगों में पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ गुस्सा है
Post Comment