×

पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा आरोपी को दबोचा

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ थाने में मुफ्ती रगबी प्रवेज पुत्र स्व, जब्बर निवासी ग्राम हिलवाडी, हाल पता मोहल्ला पठानकोट बडी मस्जिद कस्बा बडौत ने लिखित तहरीर दी कि 21 मार्च को किसी अज्ञात चोर द्बारा मोहल्ला पठानकोट बडी़ मस्जिद कस्बा बडौत मेरे कमरे मे लगे ताले को तोड़ कर उसमें रखी अलमारी का ताला तोड़कर रखे सोने चांदी के आभूषण तथा 28500 रुपये की चोरी कर लिए पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 305 ( ए) 331(4) बीएनएस/ अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, उप निरिक्षक आशीष कुमार ने प्रारंभ की विवेचना मे उमर फारूक पुत्र तोसिन निवासी ग्राम कुलन्जन थाना सरधना जिला मेरठ का नाम प्रकाश में आया, दरोगा आशीष कुमार , मनीष कुमार, दीपक शर्मा की टीम ने कुलन्जन गाँव में दबिश देकर उमर फारूक को गिरफ्तार कर लिया चोरी की हुईं एक जोड़ी पाजेब, तीन अंगुठी एक जोड़ी चुटकी सभी चांदी की तथा एक गले का हार एक जोड़ी झुमके सभी सोने के एवं 1350 रूपये व घटना में इस्तेमाल की गई हीरो होंडा स्प्लेंडर बाइक बरामद की पुलिस ने फारूक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

Post Comment

You May Have Missed