जिला पंचायत राज अधिकारी ने किसान फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी रजिस्ट्रेशन का किया निरिक्षण
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत /बिनौली गाँव में आज जिला पंचायत राज अधिकारी अरूण अत्री ने जनसुविधा केद्र बिनौली पर पहुंचकर किसान फार्मर रजिस्ट्री व फैमिली आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने कहा किसान फार्मर रजिस्ट्री के जो फार्म पेंडिंग है ऊन को पूर्ण कर कंप्यूटर पर अपलोड करने के निर्देश जन सुविधा केंद्र के कर्मचारियों को दिया तथा फैमिली आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन की समीक्षा की फैमिली आईडी कार्ड के जो फार्म पेंडिंग में है तथा जिनमें कोई समस्या है वह अधिकारियों से वार्ता कर उसका समाधान कर कंप्यूटर पर अपलोड करें इस मौके पर अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, कृषि गोदाम अधिकारी सचिन हुड्डा ग्राम प्रधान उपेंद्र धामा ग्राम राशन डीलर इंद्रपाल दिलराज धर्मवीर बिनोली ग्राम सचिव राकेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे
Post Comment