एसपी ने थाने का निरीक्षण किया
रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गी ने रमाला थाने का निरीक्षण किया, कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव की बारिकी से जांच की, तैनात कर्मचारियों से जनसुनवाई की शिकायतों के बारे मे पूछा,
मालखाने के रजिस्टर का मिलान व अपराध रजिस्टर निरिक्षण किया।
इस मौके पर एडिशनल एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह सीओ एसके भदोरिया व थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार काईम इंस्पेक्टर विनोद कुमार एस आई ओमपाल सिंह एस आई श्याम सिंह एस आई पुष्पराज प्रियांशु मयंक आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा
Post Comment